Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, April 3

एक साथ 10-11-12-13-14 अप्रेल की रहेगी छुट्टी, स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में अप्रेल महीने में सरकारी कर्मचारियों के मजे होने वाले है। इस माह में लगातार पांच दिनों तक छुट्टी रहने की वजह से सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। अगर आप अप्रेल में घूमने का प्लान बना रहे है तो इन छुट्टियों का ध्यान रख सकते हैं। समय रहते अपने काम निपटा लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।

लगातार 5 दिन रहेगा अवकाश

इस बार लगातार पांच दिन की छुट्टी रहने वाली है। 10 अप्रेल (गुरुवार) को महावीर जयंती, 11 अप्रेल (शुक्रवार) को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रेल (शनिवार) और 13 अप्रेल (रविवार) और 14 अप्रेल (सोमवार) को अम्बेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों का सीधा असर पर्यटन, बाजार पर देखने को मिलेगा।

अप्रेल माह में 13 दिन की रहेगी छुट्टी

अप्रेल का महीना सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। बता दें कि इस माह करीब तेरह दिन की छुट्टियां रहेंगी। सरकारी कार्यालय अधिकतर समय बंद रहेंगे। ऐसे में समय रहते अपने काम निपटा लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। यह समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताने का अच्छा मौका है।

10 अप्रेल को महावीर जयंती

देश में 10 अप्रेल को महावीर जयंती बनाई जाएगी। जैन धर्म के लोगों के लिए महावीर जयंती का पर्व बेहद खास होता है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जैन धर्म समुदाय के लोग प्रभात फेरी, अनुष्ठान और शोभा यात्रा का आयोजन करते हैं। महावीर जयंती का पर्व भगवान महावीर को समर्पित है। जिन्होंने समाज और लोगों के कल्याण के लिए संदेश दिए थे। मोक्ष प्राप्ति के लिए पांच नियम भी स्थापित किए, जिनको पंच सिद्धांत कहा जाता है।

11 अप्रेल को फुले जयंती

महात्मा ज्योतिबा फुले एक समाज सुधारक, विचारक, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते है। 24 सितंबर 1873 में महात्मा ज्योतिबा फुले ने ‘सत्य शोधक समाज’ नामक एक संस्था की स्थापना की थी। जिसका उद्देश्य नीची समझी जाने वाली और अस्पृश्य जातियों के उत्थान के लिए काम करना था। इनकी जयंती हर साल 11 अप्रेल को मनाई जाती है।

14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती

भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार, आजाद भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की हर साल 14 अप्रैल को देश और दुनिया में जयंती मनाई जाती है। डॉ अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रेल 1891 को हुआ था।

Click to listen highlighted text!