Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

आज का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि

आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना- *आज घट स्थापना का शुभ मुहर्त सुबह 6/11 बजे से 7/51 बजे तक ओर दोपहर मे 11-48 बजे से 12-36 बजे तक रहेगा*

*आज दिनांक 26 सितंबर 2022 सोमवार । आसोज मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि मध्यरात्रि 3/08 बजे तक रहेगी द्वितीया तिथि शुरू होगी- हस्त नक्षत्र दिनरात रहेगा । शुक्ल योग सुबह 8/06 बजे तक रहेगा फिर ब्रह्म योग शुरू होगा । किस्तुघन करण दोपहर 3-19 बजे तक रहेगा फिर बव करण शुरू हो जाएगा । चंद्रमा दिनरात कन्या राशि मे गोचर करता रहेगा । आज का राहुकाल सुबह 7/42 बजे से 9/12 बजे तक रहेगा । आज सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है । आज अभिजीत मुहर्त दोपहर मे 11/38 बजे से 12/37 बजे तक रहेगा । आज सूर्योदय सुबह 6/11बजे होगा ओर सूर्यास्त शाम 6/13 बजे होगा ।*

*आज से शारदीय नवरातरा शुरू होगे- दुर्गा माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री माता की पूजा होगी- नवरात्रि के पहले दिन का रंग सफ़ेद है- सफेद रंग शांति-शुद्धता ओर सरलता का प्रतीक है इसलिए देवी माता की कृपा पान के लिए सोमवार को सफ़ेद कपड़े पहने- इस बार माता जी का वाहन सफ़ेद हाथी है जो की बहुत शुभ माना जाता है- महाराजा अग्रसेन जयंती- घट स्थापना होगी है*

*मेष* राशी के लिए दिन विशेष पक्ष का नहीं है | आज आय के बारे में चिंता बढ़ सकती है और उधार लिए पैसे को चुकाने की चिंता हो सकती है | मन को आज विचलित होने से बचाए और अपने काम पर पूरा ध्यान दे | आपके गुप्त शत्रु आज आपको हानि पंहुचा सकते है |

*वृषभ* राशी के लिए आज का दिन कुछ नया करने का है जिसको सर्जन भी कह सकते है | आप किस नए प्रोजेक्ट के लिए व्यवस्था करने में कामयाब हो जायेगे | आर्थिक लाभ होने के योग प्रबल बने है | अपने परिवार की आवश्यकताओ की पूर्ति के प्रयास सफल होगे |

*मिथुन* राशी के लिए आज का दिन सामान्य से थोडा ठीक रहेगा | कुछ सपने आज पुरे होगे और कुछ के लिए संघर्ष भी करना पड़ेगा | अभी आपको भूमि भवन के मामलो में कोई निर्णय करना है तो विचार विमर्श कर सकते है | दोस्तों से लाभ और सहयोग मिलेगा |

*कर्क* राशी के लिए आगे बढते रहेने का समय है इसलिए जो हो चूका और ओ बीत गया उसको भूलकर नए सिरे से आगे बढे आज आपको लाभ मिल जायेगा | परिवार के साथ कही यात्रा पर जाने का सोच रहे है तो आप प्लान करके जा सकते है | नया काम शुरू कर सकते है |

*सिंह* राशी के लिए मिलाजुला समय है कोई न कोई चिता मस्तिष्क में परेशानी बनकर उभर सकती है हलांकी समय बुरा नहीं है इसलिए आपकी परेशानी का हल जल्दी मिल जायेगा | मित्रो और परिवार के लोगो से बिगड़े संबंध सुधारने का वक्त है |

*कन्या* राशी के लोगो के लिए चहुमुखी सफलता का समय है | गौचर के अनुसार तो आज व्यवसाय करने वाले को लाभ मिलेगा जैसे डाक्टर, वकील, कमीशन एजेंट को मन मुताबिक सफल मिलेग | आर्थिक लाभ भी सुबह से ही मिलने के संकेत मिल रहे है |

*तुला* आज का दिन आपके लिए खर्चीला ओर धन को लेकर चिंता पैदा करने वाला रहेगा आय कम ओर खर्च अधिक होगा इसलिए स्वभाव मे चिड़चिड़ा पन भी रहेगा | कोई बड़ा खर्च भी आज ओर कल दो दिनों में हो सकता है |

*वृश्चिक* राशी के लिए समय अच्छा ही चलता रहेगा | व्यापार में कोई नयी तकनीक आदि का स्तेमाल करना चाहे तो आज का दिन और मुहर्त सही हो आपके लिए तो कर सकते है | किसी सामूहिक समारोह आदि में भी शामिल हो सकते है |

*धनु* राशी के लिए आज का दिन धीमे धीमे लाभ की और अग्रसर होता रहेगा बस आज आप धेर्य का दामन पकडे रखे तो लाभ स्वय मिलेगा | कही से अचानक धन भी मिल सकता है |यात्रा का प्रोग्राम भी आज बना सकते है |

*मकर* राशी वालो के लिए अब समय सुधरा है इसलिए पुरानी हानि की भरपाई कर पाने में भी सफल हो जायेगे | नजदीक की यात्रा करने से लाभ मिलेगा | किसी मित्र अथवा रिश्तेदार के यहाँ भी मिलने जा सकते है | धर्मकर्म में रूचि बढ़ेगी |

*कुम्भ* राशी के लिए आज का दिन कोई खास नहीं होगा | रुक रुक कर काम आगे बढ़ते रहेगे | जो काम आसानी से बना सकते है उसको प्राथमिकता से करे | आठवा चंद्रमा मन में कुछ आशंका को बढाने वाला लग रहा है | स्वास्थ्य आदि को संभाले |

*मीन* राशी के लिए दिन में पहले से थोडा बहुत सुधार हुआ है | मन में फिर से जोश और उमंग भरने लगेगी | अगर आप अपने साथी को मिस कर रहे थे तो आज मिलने का प्रयास करेगे तो मुलकात भी संभव है | नया कोई प्रेम निवेदन भी मिलने की सम्भावना बनी हुई है |

Click to listen highlighted text!