आज दिनांक 18 सितंबर 2022 रविवार । आसोज मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि दोपहर 4/32 बजे तक रहेगी फिर नवमी तिथि शुरू होगी- मृगशिरा नक्षत्र दोपहर 3/11 बजे तक रहेगा फिर आर्द्रा नक्षत्र शुरू होगा । सिद्धि योग सुबह 6/34 बजे तक रहेगा फिर व्यतिपात योग शुरू होगा । कौलव करण दोपहर 4/32 बजे तक रहेगा फिर तैतिल करण शुरू होगा । चंद्रमा दिनरात मिथुन राशि मे गोचर करता रहेगा । आज का राहुकाल शाम 4/51 बजे से 6/23 बजे तक रहेगा । आज रविवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहता है । आज अभिजीत मुहर्त दोपहर मे 11/51 बजे से 12/41 बजे तक रहेगा । आज सूर्योदय सुबह 6.07 बजे होगा ओर सूर्यास्त शाम 6.23 बजे होगा ।*
*जीवितपुत्रिका व्रत ओर अष्टमी का श्राद्ध है*
*मेष* आपके लिए आज का दिन अच्छा है | सभी सोचे विचारे काम आगे बढ़ेगे और शाम होते होते पुरे भी हो जायेगे | आज आप जितनी मेहनत करेगे उतना लाभ मिल जाएगा | ओर जो अभी चल रहा है पहले उसको संभाले | लाभ हानि देखकर निर्णय करे |
*वृषभ* आपके लिए आज का दिन ठीक है लेकिन एक बात का ध्यान रखना की कोई किसी के साथ आज ग़लतफ़हमी न हो जाये और बनी बनाई बात बिगड़ न जाए | धन मिलेगा | आवश्यक काम पुरे कर लेंगे | यात्रा को टालना ठीक रहेगा | जिद्द पर अदना ठीक नहीं |
*मिथुन* आज आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा | लाभदायक दिन है कही से अचानक लाभ प्राप्त हो जायेगा | घर में भी रोनक रहेगी और किसी खास काम के पूरा करने की ख़ुशी हासिल होगी | राशि मे चंद्रमा का गोचर है इसलिए अच्छा स्वादिष्ट भोजन और नए वस्त्र लाभ होने के योग बने है |
*कर्क* आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं खर्च अधिक होने से चिंता भी बढ़ जाएगी और किसी खास काम को पूरा करने केलिए उधारी आदि लेने की नौबत आ सकती है | आज किसी शोर्टकट से लाभ कमाने की न सोचे और न ही आज उधारी ले वर्ना चुकाने में दिक्कत होगी |
*सिंह* आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है | काम अधिक होगा लेकिन काम में मन लगने से काम को पूरा भी कर लेंगे | अच्छे लोगो से सम्पर्क होगा | आज व्यापार धंधे में तेजी के कारन आर्थिक लाभ मिलेगा और कही नजदीक दूर की यात्रा भी हो सकती है |
*कन्या* आपके लिए दिन ठीक है लेकिन अभी संभलकर काम करे | दिन में कोई बड़ा निर्णय सोच समझकर करे | परिवार में अच्छा माहोल रहेगा | आर्थिक स्थति में सुधार होगा | मित्रो का भी सहयोग रहेगा | काम अधिक रहेगा और आज स्वास्थ्य नरम हो सकता है |
*तुला* आपके लिए अच्छा दिन है | अब आप अपने विचारों के अनुसार काम पूरा कर सकते है | नजदीक दूर की यात्रा हो सकती है | आय के कोई और रस्ते खुल सकते है | आज आपको किसी नए व्यक्ति का सहयोग मिलने का योग है |
*वृश्चिक* आपके लिए दिन ठीक नहीं है | धन सम्बन्धी चिंता अब बढ़ने के यो
ग है और साथ ही दूसरी छोटी मोटी बातो से आपका मूड अच्छा न रहे या थोड़ी चिडचिडाहट बढ़ सकती है | आज झगडे झंझट से दूर रहे और कही बाहर जाना हो तो सावधानी से गाडी आदि चलाए |
*धनु* आपके लिए दिन अच्छा है | आपका मन आज घुमने फिरने का रहेगा या थोडा बहुत मौज मस्ती करने का मन होगा | सुबह सवेरे मूड रोमांटिक रहेगा और आज जीवनसाथी भी आपसे खुश रहेगा आपके सलाहकार का काम भी करेगे |
*मकर* आपके लिए आज साधारण दिन है कुछ आवश्यक कामो में देरी हो सकती है | अगर लापरवाही की तो अपनी ही गलती से काम उलझने का डर है | आज यात्रा को और किसी नए काम को टालना ही ठीक रहेगा | पुराने मित्र मिलेगा | धन को बचाना पड़ेगा |
*कुम्भ* आपके लिए आज का दिन अच्छा है | सुबह सवेरे कोई खुश खबरी मिलने से मन खुश हो सकता है | आज आप पिछले कई दिनों से जो सोच रहे थे उस काम को पूरा कर सकते है या अगर कोई फैसला करना हो तो भी आज कर डाले आगे लाभ मिलेगा |
*मीन* आपके लिए अभी समय थोडा सा उलझन से भरा चल रहा है लेकिन चिंता न करे शाम होते होते चिंता का निवारण हो जायेगा और कोई नया काम मिलने के योग भी बने है | अगर आज कोई जिम्मेदारी का काम मिलता है तो जरुर हाथ में ले |