आज दिनांक 11 सितंबर 2022 रविवार । आसोज मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि दोपहर 1-14 बजे तक रहेगी फिर द्वितीया तिथि शुरू होगी- पूर्वभाद्रपद नक्षत्र सुबह 8-02 बजे तक रहेगा फिर उतराभाद्रपद नक्षत्र शुरू होगा । शुल योग दोपहर 12-00 बजे तक रहेगा फिर गंड योग शुरू होगा । कौलव करण दोपहर 1-14 बजे तक रहेगा फिर तैतिल करण शुरू होगा । चंद्रमा दिनरात मीन राशि मे गोचर करता रहेगा ओर ओर पंचक चलते रहेगे । आज का राहुकाल शाम 4-58 बजे से 6-31 बजे तक रहेगा । आज रविवार वार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहता है । आज अभिजीत मुहर्त दोपहर मे 11.54 बजे से 12.43 बजे तक रहेगा । आज सरवार्थसिद्धि योग सुबह 8-02 बजे से अगले दिन सूर्योदय तक रहेगा- आज सूर्योदय सुबह 6.04 बजे होगा ओर सूर्यास्त शाम 6.31 बजे होगा ।*
*आज से आश्विन या आसोज मास शुरू हो गया*
*मेष* आपके लिए आज समय विपरीत हो गया है | किसी के देखा देखि कोई काम न करे न ही ऐसे व्यक्ति को फोलो करे जो आपके लिए संकट बन सकता हो | यतिवाणी के अनुसार आज पैसे की बचत करे और किसी को उधारी धन दिया तो वापस आने में दिक्कत हो जाएगी |
*वृषभ* आपके लिए आज का दिन शानदार सफलता लिए हुए आया है | सोच में एक खुलापन और पोजेटिव सोच के परिणाम से आज आप कोई भी मुश्किल सा काम भी आसानी से हल कर सकते है | यतिवाणी के अनुसार आर्थिक लाभ के योग और लम्बी यात्रा के योग भी बन गए है |
*मिथुन* आपके लिए आज का दिन पक्ष का बन गया हा इसलिए आज काफी काम आप निपटाने का प्रयास करे आज लापरवाही और आलस को अपने से दूर रखे | यतिवाणी के अनुसार आज किसी से मिलने इधर उधर जाना पड़ेगा और काम की योजना पर भी विचार विमर्श कर सकते है |
*कर्क* आपके लिए भाग्य के द्वार खुल गए है अब आपके पुराने रुके अटके काम आगे बढ़ेगे | यतिवाणी के अनुसार आज खामखा की दौडभाग करने से बचे और किसी खास स्थान पर जाना हो या किसी से मित्तिंग करना हो तो वह आराम से कर सकते है | आर्थिक लाभ के रस्ते आज खुलेगे |
*सिंह* आपके लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा | यतिवाणी के अनुसार कार्यो में गति कम रहेगी साथ ही शरीरक बल में कमी और इच्छा शक्ति का अभाव महसूस करेगे | अपने काम पर पुर ध्यान देने की जरुरत है वरना आज कही धोखा खा सकते है | मन में बैचेनी रहेगी |
*कन्या* आपके लिए आज का दिन शुभ है और सफलता की द्रष्टि से भी आज काफी कुछ अच्छा होने की तो पूरी सम्भावना लग रही है मगर ऐसा भी नहीं है की सभी काम निर्विघ्न सम्पन्न हो जायेगे कुछ तो अड़चन तनाव के बाद सफलता मिल ही जाएगी | परिवार में ध्यान दे | जीवनसाथी का साथ ओर सहयोग करे |
*तुला* आपके लिए आज का दिन किन्तु परन्तु वाला रहेगा | कोई न कोई बात मन में उथल पुथल मचाए रहेगी | यतिवाणी के अनुसार कोई आपसे किया वादा भी तोड़ सकता है | निश्चित रूप से आज अपनी व्यवहार और वाणी को सँभालने की जरुरत है | बाकी सब ठीक रहेगा |
*वृश्चिक* आपके लिए आज का दिन अच्छा है | आनंद मंगल और उत्साह से भरपूर दिन है खूब एन्जॉय के मूड में रहेगे | अपने परिवार की आवश्यकता और जरुँत के अनुसार आज काम करेगे | संतान के प्रति खास उदारवादी रहेगे | प्रतियोगिता आदि में आज सफलता निश्चित मिलेगी |
*धनु* आपके लिए आज का दिन सुखद परिस्थति पैदा करने वाला है परन्तु चौथा चंद्रमा कुछ अपयश भी करवा सकता है | यतिवाणी के अनुसार आज कोई खास और अलग सुविधाजनक वस्तु की प्राप्ति या खरीद आदि के योग बने हुए है मगर संभल कर जाच परख कर ख़रीदे |
*मकर* आपके लिए आज का दिन मेहनत से भरपूर है जितनी मेहनत करेगे उतना लाभ भी अवश्य पायेगे | यतिवाणी के अनुसार भाई आदि से आज काफी साथ और सहयोग मिलने की आशा आप कर सकते है | कुछ मनमुटाव आदि भी चल रहा है तो आज बैठकर सुलझाया जा सकता है |
*कुंभ* आपके लिए आज का दिन धनधान्य से भरपूर है | किसी नए काम की अभी शुरुवात करने की रूप रेखा बनाई जा सकती है लेकिन आज कोई काम शुरू नहीं करे तो ही अच्छा रहेगा | यतिवाणी के अनुसार किसी नए प्रभावशाली व्यक्ति का घर में आगमन होगा या मुलाकात होगी |
*मीन* आपके लिए तो आज बेहद सफलता प्रदान करने वाला है राशि स्वामी गुरु ओर चंद्र आपकी राशि मे है हर काम सफल होगा | आज कोई नया काम शुरू करने से पहले मुहर्त आदि जांच कर ही करे | यतिवाणी के अनुसार नया पद, नई उपयोगी वस्तु, संपति आदि का लाभ होगा |