अभिनव टाइम्स बीकानेर।
आज दिनांक 10 सितंबर 2022 शनिवार । भाद्रपद मास की पूर्णिमा दोपहर 3-28 बजे तक रहेगी फिर आसोज मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी । शतभीषा नक्षत्र सुबह 9.37 बजे तक रहेगा फिर पूर्वभाद्रपद नक्षत्र शुरू होगा । धृति योग दोपहर 2.55 बजे तक रहेगा फिर शुल योग शुरू होगा । बव करण दोपहर 3-28 बजे तक रहेगा फिर बालव करण शुरू होगा । चंद्रमा मध्यरात्री 2.33 बजे तक कुम्भ राशि मे रहेगा फिर उसके बाद मीन राशि मे प्रवेश करेगा ओर पंचक चलते रहेगे । आज का राहुकाल सुबह 9.11 बजे से 10.44 बजे तक रहेगा । आज शुक्रवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहता है । आज अभिजीत मुहर्त दोपहर मे 11.54 बजे से 12.43 बजे तक रहेगा । आज सूर्योदय सुबह 6.03 बजे होगा ओर सूर्यास्त शाम 6.32 बजे होगा ।*
*भादवा की पूर्णिमा- पूर्णिमा श्राद्ध- पितृपक्ष श्राद्ध- प्रतिपदा श्राद्ध- श्राद्ध पक्ष आज से शुरू*
*मेष* राशी के लिए दिन अच्छा है लेकिन रात के बाद से समय विपरीत हो रहा है कल से सावधान रहने की जरुँत है एक तो शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेगे दूसरी और आपका जमा धन अगले दो दिन में खर्च होने के योग बन रहे है | वाणी की मधुरता और बुद्धिचातुर्य से काम निकलने का प्रयास करे |
*वृषभ* राशी के लिए दिन शुभ है | अनेको नेक शुभ घटनाए घटित होगी ऐसा लग रहा है जैसे पुराना महत्वपूर्ण काम आपका बन जायेगा | घर परिवार में और कार्यस्थल पर आपका सम्मान बढेगा | जो लोग आपसे विरोध करते थे अब वो सहयोग की बात करेगे | धन मिलने का योग है
*मिथुन* राशी के लिए भाग्य प्रधान दिन बन गया है | आपके लिए विघ्न बाधाओं को दूर करने का उचित समय चल रहा है | किसी न किसी की सहायता से आपको आगे बढ़ने में या किसी विवाद में विजय आदि मिलने के संकेत मिल रहे है | सबको साथ लेकर चलने में लाभ है |
*कर्क* राशी के लिए समय मिला जुला रहेगा | आपको संघर्ष से विजय मिले या लाभ मिलेगा | आपकी इच्छा के नुसार सफलता पाने के लिए कल तक रुकना पड़ेगा और फिर अच्छे समय का लाभ मिलेगा | अपने समय को परिवार के साथ भी बांटना आज ठीक रहेगा |
*सिंह* राशी के लिए समय बदलता जा रहा है जो अब तक सहयोगी थे वो ही आपके कामो को गलत ठहराने का प्रयास करेगे | शाम को किसी बात को लेकर चिंता बढ़ने के संकेत मिल रहे है | सेहत को सुधारने की तरफ ध्यान करना जरुरी है | कुछ जरुरी काम बना लेगे |
*कन्या* राशी के लिए दिन मिलाजुला रहते हुए भी सफलता प्रदान करने वाला है | किस्मत साथ दे रही है तो आज अपने परिवार पर ध्यान दे और कल से अपने जीवनसाथी की आवश्यकताओ को समझे | प्रेम प्यार करने तक तो ठीक है लेकिन सारी सीमाए लांघना ठीक नहीं रहेगा |
*तुला* राशी केलिए दिन साधारण रहेगा अब वो सब कुछ आसानी से मिलेगा जो अभी तक मिलता रहा है | प्रयासों में कमी न आने दे | अगर आज अधिक काम किया तो कल शरीर में थकावट आलस और मन में निराशा के भाव आ सकते है | अपनी बात मनवाने के लिए संतान पर दबाव न डाले |
*वृश्चिक* राशी के लिए दिन अच्छा है | एक एक काम को शांति पूर्वक निपटाए | शत्रु पक्ष कुछ नरम पड़ेगा थोड़ा आप विनम्र रहना | नजदीक दूर की यात्रा का प्रोग्राम भी बन रहा है जरूरी हो तो ही यात्रा करे | संपति के मामले या वाहन खरीदने का पूरा लाभ पा सकेगे |
*धनु* राशी के लिए दिन अच्छा है | रोजगार में लाभ, बरकत, उन्नति, स्थिरता और ख़ुशी मिलेगी | आप जिनसे नाराज थे अब रिश्ते में फिर से गर्माहट लाने का प्रयास करेगे तो सफलता प्राप्त होगी | आर्थिक लाभ होने के भी प्रबल योग बने हुए है |
*मकर* राशी के लिए दिन शुभ और लाभदायक बीतेगा | तीसरे पराक्रम और भाई बहन स्थान में रात को चंद्रमा के प्रवेश करने से कल शाम तक या अगले दो दिन में पहले के किये कामो से लाभ मिल जायेगा | आर्थिक स्थति में सुधर होगा | रिश्तो में नवीनता आएगी |
*कुंभ* राशी के लिए शुभ समय चलता रहेगा हालाँकि आज रात को चंद्रमा के राशी परिवर्तन के बाद काम की गति थोड़ी मंद हो सकती है लेकिन प्रभाव या असर कम नहीं होगा | परिवार के प्रति दिल की गहरी भावनाओं से सोचे और सबके विचारों का आदर करे | धन मिलने के योग बने है |
*मीन* राशी के लिए दिन मिलाजुला परिणाम देने वाला लग रहा है | मन की आजादी में कुछ व्यवधान आने के संकेत मिल रहे है | कुछ करने से पहले मन को शांत रखे और सोचे | रात के बाद मुश्किल हालत में राहत मिलना शुरू हो जायेगा | लोग आपकी मदद करेगे |