Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

आज नई भर्तियां और पेट्रोल-डीजल में राहत को लेकर हो सकती है घोषणा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के राज्य के लेखानुदान (बजट) को अन्तिम रूप दिया। 20 साल बाद इस बार वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री बजट पेश नहीं करेंगे। 2004 से 2023 तक वित्त विभाग मुख्यमंत्री के पास रहा था। लेखानुदान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत की अपराध नियंत्रण और वित्तीय प्रबंधन में कमजोरियों पर हमला किया जाएगा। वहीं 450 रुपए में गैस सिलेण्डर, पेंशन में 150 रुपए बढ़ोतरी, गेहूं के एमएसपी मूल्य पर 125 रुपए बोनस, पीएम किसान निधि में दो हजार रुपए बढ़ोतरी, ईआरसीपी, पेपरलीक मामलों को लेकर एसआईटी, गैंगस्टरों पर शिकंजा, अपराधियों की धरपकड़ के प्रयासों का जिक्र होगा।

इन घोषणाओं की भी उम्मीद

नई भर्तियां, पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं का नाम बदल सकता है। पेंशन व स्वास्थ्य बीमा को लेकर कमेटी के साथ ही आयुष्मान भारत का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है। कस्टमाइज पैकेज का लाभ लेने वाले उद्योगों के लिए स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने के प्रावधान किया जा सकता है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति दीदी योजना को बढ़ावा देने के प्रयास हो सकते है। सरकार ने इसकी तैयारी पहले ही शुरू कर दी। राष्ट्रपति अगले सप्ताह बेणेश्वर धाम में बांसवाड़ा, उदयपुर व डूंगरपुर जिले में लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगी।

इस टीम ने तैयार किया लेखानुदान

अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्णा कांत पाठक, शासन सचिव वित्त (बजट) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा। इन अधिकारियों का उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के लेखानुदान को अंतिम रूप देने का समय का फोटो भी जारी किया गया है।

Click to listen highlighted text!