Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

कोलायत मेले को लेकर आज और कल चलेगी विशेष ट्रेन, यह रहेगा समय

अभिनव न्यूज, बीकानेर। कपिल मुनि मेले के लिए रेलवे ने रविवार से स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया। स्पेशल ट्रेनें 28 नवंबर तक संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने बताया कि कोलायत में 27 नवंबर को होने वाले मेले को देखते हुए बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (तीन जोड़ी) एवं लालगढ़-कोलायत-लालगढ़ स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। जेवलिया ने बताया कि रविवार को लालगढ़-कोलायत-लालगढ़ (तीन ट्रिप) ट्रेन संख्या 04797, लालगढ़-कोलायत स्पेशल ने रविवार को अपना पहला ट्रिप निकाला। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 28 नवंबर तक लालगढ़ से शाम 7 बजे रवाना होकर रात आठ बजे कोलायत पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 04798 कोलायत-लालगढ़ स्पेशल 26 से 28 नवंबर तक कोलायत से शाम 8.45 बजे रवाना होकर 9.35 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। यह रेलसेवा नाल व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (एक ट्रिप) ट्रेन संख्या 04807 बीकानेर-कोलायत स्पेशल 27 नवंबर को बीकानेर से सुबह 4.50 बजे रवाना होकर 6.10 बजे कोलायत पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या संख्या 04808 कोलायत-बीकानेर स्पेशल 27 नवंबर को कोलायत से 6.40 बजे रवाना होकर 8.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (एक ट्रिप) ट्रेन संख्या 04809 बीकानेर-कोलायत स्पेशल 27 नवंबर को बीकानेर से 10.30 बजे रवाना होकर 11.40 बजे कोलायत पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04810 कोलायत-बीकानेर स्पेशल 27 नवंबर को कोलायत से 12.20 बजे रवाना होकर दोपहर 01.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन लालगढ़, नाल व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन संख्या 04805 बीकानेर-कोलायत स्पेशल 27 नवंबर को बीकानेर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर 04.40 बजे कोलायत पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04806 कोलायत-बीकानेर स्पेशल 27 नवंबर को कोलायत से शाम 5.10 बजे रवाना होकर 06.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन लालगढ़, नाल व गजनेर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Click to listen highlighted text!