अभिनव न्यूज
सीकर। शहर के एक निजी अस्पताल द्वारा मरीज के परिजनों से RGHS कार्ड होने के बावजूद भी हजारों रुपए हड़पने का मामला सामने आया l जिसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपाl
मनोज कुमार (33) निवासी लक्ष्मणगढ़ ने बताया कि उसका भाई मुकेश कुमार राजस्थान पुलिस में कार्यरत हैl उसे ब्रेन हेमरेज हो जाने पर सीकर के न्यूरो स्पाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रात को इलाज के लिए ले जाया गया l अस्पताल के स्टाफ ने इलाज शुरू करने के लिए 15 हजार 500 रुपए मांगेl परिजनों ने कहा कि मरीज का RGHS का कार्ड बना हुआ है। इस पर स्टाफ ने कहा, इलाज कराना है तो करो वरना चले जाओ और इलाज के लिए मना कर दिया गया l बाद में रुपए देने पर इलाज शुरू किया गया।
परिजनों ने बताया कि मरीज का बिना इलाज किए ही डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी l जिसके बाद मरीज को जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है l मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं और जिला कलेक्टर से अस्पताल पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैl