Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बीकानेर समेत 6 जिलों में आंधी-बारिश:पहले ओले, अब अंधड़ और बिजली की आफत, 1 बच्चे की मौत, फसलें चौपट

अभिनव न्यूज
जयपुर/बीकानेर।
प्रदेश में 5 दिन बाद आंधी, बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। पश्चिमी विक्षाेभ के सक्रिय हाेने से 24 घंटे में आधा दर्जन जिलाें में बारिश हुई। विक्षाेभ का असर शुक्रवार तक रहेगा। चाैबीस घंटे में जयपुर सहित हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, बाड़मेर सहित कई स्थानाें में आंधी बारिश का दाैर चला।शुक्रवार काे पश्चिमी राजस्थान के साथ पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर जिलाें में असर रहने के आसार हैं। कई इलाकों में ओले गिरने की आशंका है।

श्रीगंगानगर 17.8, सिराेही 9.0, डबाेक 7.2, श्री विजयपुर 5.2, जैसलमेर 2.2, चित्ताैड़गढ़ में 1.5 मिमी बारिश हुई। शुक्रवार काे जयपुर, अजमेर, काेटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर, जाेधपुर में आंधी-बारिश और ओलों का अलर्ट है। बारिश हाेने से दिन-रात का पारा 2 से 3 डिग्री िगरा है। बारिश-ओलावृष्टि के दौरान लूणकरणसर तहसील के अजीतमाना गांव में बिजली गिरने से तीन गायों की माैत हो गई। छत्तरगढ़ तहसील के मंडी 465 आरडी में तूफान से सोलर प्लेटों को नुकसान पहुंचा। सीकर में खेतों में पड़ी 30% से ज्यादा फसलों में पारी भर गया। कोटपूतली के रायकरणपुरा की धवाली ढाणी में बिजली गिरने से 8 साल के कृष की मौत हो गई।

आज आंधी, बारिश और ओले गिरने की आशंका
शुक्रवार काे पश्चिमी राजस्थान के साथ पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर जिलाें में इसका असर रहने की संभावना है। जयपुर, अजमेर, काेटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर, जाेधपुर में आंधी बारिश का अलर्ट है। बारिश हाेने से दिन-रात का पारा 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरा है।

Click to listen highlighted text!