अभिनव न्यूज, जयपुर। राजस्थान में आज से आंधी-बारिश की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान में पिछले 2 दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव नजर आया. जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
जयपुर में देर रात को भी लू के थपेड़े महसूस हुए. दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के संभाग के कुछ जिलों में तापमान गिरा. आज से जयपुर, बीकानेर संभाग में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
नए पश्चिमी विक्षोभ से 9 जून तक आंधी-बारिश का दौर चलेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.