अभिनव न्यूज।
नागौर: नागौर जिले के परबतसर रहने वाले एक व्यक्ति के साथ शनिवार दोपहर लूट की वारदात हो गई। बदमाश 2 लाख 80 हजार रुपए लेकर भाग निकले। दरअसल, परबतसर- मंगलाना से पीड़ित अपने केसीसी के रुपए निकालने आया था। शातिर बदमाश उसके पास से 2 लाख 80 हजार रुपए लेकर पार हो गए। यह घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति अपने साथी के साथ PNB बैंक के करीब दोपहर को 1:40 पर अपने केसीसी के 2 लाख 80 हजार रुपए लेकर बाहर निकाला था। वही बैंक में ही शातिर लुटेरों ने उसकी रेकी की। बाहर आकर व्यक्ति थोड़ी दूर पर रुका। वहीं पीछे से आए एक लड़के ने उस पर खुजली वाला पाउडर डाल दिया।
कुछ देर बाद पीड़ित के गर्दन व हाथों पर खुजली शुरू हो गई । जिस पर व्यक्ति गांधी चौक पर एक मेडिकल की दुकान पर रुककर एलर्जी की गोली ले कर खड़ा हो गया । पीछे से शातिर चोरों ने चकमा देकर रुपए की थैली लेकर मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया।
सूचना पर परबतसर पुलिस ने मौके पर पहुच जिले भर में नाकाबंदी करवाई । वहीं मकराना सीओ रविराज भी मौके पर पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली । फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों का पता लगाने में जुटी है। रविवार सुबह तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए।