Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

जैसलमेर में गिरीं तीन मिसाइल:2 खेत में मिलीं, एक की तलाश जारी; पोकरण फायरिंग रेंज से हुए मिसफायर

अभिनव न्यूज
जैसलमेर:
जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से शुक्रवार को 3 मिसाइल मिसफायर हो गईं। सेना के अभ्यास के दौरान जमीन से हवा में फायर करने वाली 3 मिसाइल जैसलमेर के ही अलग-अलग जगहों पर गिर गईं। 2 मिसाइल का मलबा मिला गया है, तीसरी की तलाश जारी है।

सूत्रों के अनुसार सेना के अभ्यास के दौरान शुक्रवार को तीन मिसाइल दागी गईं थीं, लेकिन मिस फायर की वजह से तीनों ही मिसाइल आसमान में ही फटीं और फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर जाकर गिरीं। एक मिसाइल का मलबा फील्ड फायरिंग रेंज से बाहर अजासर गांव के पास काछब सिंह के खेत में मिला।

वहीं दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याया गांव से दूर सुनसान इलाके में मिला। हालांकि दोनों ही मिसाइल गिरने से कोई जनहानी नहीं हुई, मगर खेत में गड्ढे बन गए।

सेना के प्रवक्ता के मुताबिक पीएफएफआर में आज एक यूनिट द्वारा अभ्यास के दौरान मिसफायर हुआ है। उड़ान के दौरान मिसाइल में सुरक्षित विस्फोट हो गया, इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Click to listen highlighted text!