राजस्थान में बीती रात कई इलाकों में हुई तेज बारिश से मौसम का रुख नरम हो गया है। ठंडी हवाएं चलने से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है। वहीं, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कई जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान 3 इंच तक बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 3 दिन प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। उधर, एक्सपट्र्स का कहना है कि प्रदेश में स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं, ऐसे में राजस्थान में मानसून कभी भी एंट्री मार सकता है।
जयपुर मौसम केंद्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोटा के मंडाना में 78MM(करीब 3 इंच) बरसात हुई। इसके अलावा दर्रा कॉलोनी, चेचत, खातौली, डीगोंद, टोंक में टोडरायसिंह, झालावाड़ के रायपुर, धौलपुर के बाड़ी, बूंदी शहर, हिंडौली, तालेड़ा, भरतपुर के डीग, बारां के अंता और छबड़ा समेत अन्य कई जगहों पर 25MM से ज्यादा बरसात हुई। बरसात के बाद राजस्थान के अधिकांश एरिया में ठंडी हवाएं चलने लगीं। इससे तापमान में गिरावट हुई और लोगों को उमस से राहत मिली।
तेज बारिश के मौसम अनुकूल
राजस्थान में अभी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके कारण दबाव की स्थिति बनी है। इस कारण से राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में ह्यूमिडिटी का लेवल बढ़कर 90 फीसदी तक पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं अब उत्तर-पश्चिमी की ओर बढ़ रही हैं। इनके साथ अच्छी नमी आ रही है। यह नमी बारिश के लिए अनुकूल है।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केंद्र ने आज कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, उदयपुर, भरतपुर, करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसी तरह 30 जून, 1 और 2 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए इन एरिया के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।