अभिनव न्यूज, जयपुर। सोशल मीडिया पर सुबह से #earthquake ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, शुक्रवार तड़के राजस्थान की राजधानी भूकंप से हिल गई। यहां 16 मिनट में 3 झटके महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर आया था। लोग घबराकर अपने घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर आ गए थे। फिलहाल, भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। अब ट्विटर पर #earthquake हैशटैग के साथ लोग CCTV में कैद हुए भूकंप के डराने वाले वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
शुक्रवार तड़के आधे घंटे के भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोटक जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद डरे सहमे लोग घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर आ गए। इस दौरान कुछ लड़के गली में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दिए।