अभिनव न्यूज।
जयपुर: प्रदेश में सटोरियों ने अपने पैर पसारे हुए हैं। T-20 क्रिकेट की वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सटोरिए काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में कमिश्नरेट के ईस्ट जिला स्पेशल टीम ने जवाहर नगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जय कुमार गुरनानी, विनोद असनानी, और ओमप्रकाश है।
स्पेशल टीम के इंस्पेक्टर रण सिंह सोडा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जवाहर नगर स्थित एक फ्लैट में कुछ नामी सटोरिए भारत और साउथ अफ्रीका T-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा चला रहे हैं। सूचना पर स्पेशल टीम ने फ्लैट में दबिश दी।दबिश के दौरान तीनों सटोरिए सट्टा कारोबार चलाते हुए पाए गए। इस दौरान पुलिस ने तीनों सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए मौके से 18 मोबाइल, दो लैपटॉप, एलईडी समेत करोड़ों रुपए के हिसाब किताब की डायरी में बरामद की है।ऑनलाइन तरीके से सट्टा कारोबार चला रहे थे बदमाश
पुलिस ने बताया कि ये तीनों नामी सटोरिए वांटेड चल रहे थे ।प्रिंस उर्फ पवन सटोरिए की गैंग के सदस्य हैं ये तीनों। प्रिंस पहले भी सट्टा कारोबार में हवालात के पीछे जा चुका है।फिलहाल पुलिस इन सभी सटोरियों से पूछताछ कर इनके इस पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। ये तीनों आरोपी सिहायशी इलाके में फ्लैट किराए पर लेकर सट्टे का काम किया करते थे। आरोपी पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। वहीं जिन लोगों को भी ये लाइन देकर सट्टा खिलवा रहे थे उन से भी पुलिस पूछताछ कर रही हैं।