Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

जयपुर में बिजली कनेक्शन काटने की धमकी, 5 लाख ऐंठे​​​​​​​: साइबर क्रिमिनल से कर दिया अकाउंट खाली

अभिनव न्यूज।
जयपुर: जयपुर में एक व्यक्ति से 5 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर उससे ठगी की गई। बैंक अकाउंट से रुपए निकलने का मैसेज आने पर साइबर फ्रॉड का पता चला। बजाज नगर थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया कि वसुंधरा कॉलोनी गोपालपुरा मोड़ निवासी गौतम राज सिंघवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसका ICICI बैंक में अकाउंट है। 17 अक्टूबर शाम करीब 5:30 बजे मोबाइल पर बिजली बिल अपडेट का मैसेज आया। मैसेज में बिजली बिल काटने का लिखा हुआ था। उसके बाद मेरे पर कॉल आया। उसने बिजली के बिल को बैंक अकाउंट अपडेट करने की बोला। अकाउंट अपडेट नहीं कराओगे तो आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

वॉट्सऐप पर भेजे मैसेज में ANY DESK REMOTE DESKTO का लिंक भेजकर क्लिक करने की लिखा था। क्लिक करने के बाद आए OTP को मांगा गया। OTP बताने के करीब 2 घंटे बाद उसके बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपए कट गए। मोबाइल पर रुपए कटने का मैसेज मिलने का पता चलने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर शातिर साइबर ठग की तलाश कर रही है।

Click to listen highlighted text!