अभिनव न्यूज, बीकानेर। पुलिस हेड कॉन्स्टेबल से कार लूटने के मामले में फरार चल रहे दो युवकों को पुलिस ने एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया। चार अक्टूबर को बीकानेर-देशनोक मार्ग पर ये घटना हुई थी पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल आरकेपुरम निवासी गजेंद्र सिंह थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि वह अपने दोस्त चन्दन सिंह की गाड़ी वेन्यू में देशनोक जा रहा था।
जोधपुर बाईपास के पास रात करीब 9.30 से 10 बजे के बीच गोविन्द होटल से पहले 20 से 25 साल के दो लड़कों ने हमें रोका और कहा कि हमें बीकानेर बाईपास तक छोड़ दो। मैंने दोनों को गाड़ी में बैठा लिया उदयरासर बाईपास से थोड़ा आगे दो और लड़के खडे़ थे। जिन्होंने ईशारा किया, वो लड़के भी आ गए और मेरे साथ मारपीट की और कार लूट ले गए। मामले की जांच एएसआई महावीर प्रताप सिंह को सौंपी गई। सीओ गंगाशहर मुकेश सोनी के नेतृत्व में डीएसटी व अन्य टीमों का गठन किया गया।
कॉल डिटेल, आसपास के सीसीटीवी फुटेज सहित अनेक तकनीकी माध्यमों से जांच की। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए। करीब पचास सीसीटीवी फुटेज से कुछ स्थिति स्पष्ट हुई। पूर्व में लूट करने वालों पर भी नजर रखी गई। चार बदमाशों को जिला विशेष टीम के सहयोग से चिह्नित किया गया, जिसमें से दो की गिरफ्तार कर लिया गया।