Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बीकानेर की इस स्कूल का बदल दिया नाम, शिक्षकों के साथ क्लर्क की पोस्ट आवंटित

अभिनव न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में नई सरकार बनने के साथ ही कांग्रेस सरकार में स्थापित महात्मा गांधी स्कूल्स के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन फिलहाल इन स्कूल्स में नए पद देकर मजबूत करने का प्रयास हो रहा है। राज्य के 19 महात्मा गांधी स्कूल्स में पद आवंटित करने के साथ ही बीकानेर के सूरसागर स्थित महात्मा गांधी स्कूल का नाम बदलकर अब भामाशाह के नाम पर कर दिया गया है।

राज्य के जिन 19 महात्मा गांधी व राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल्स में पद आवंटित किए गए हैं, वहां सीनियर टीचर के छह, सामान्य अध्यापक के सात, पीटीआई ग्रेड सेकंड का एक, कनिष्ठ सहायक का एक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक पद स्वीकृत किया गया है। ऐसे में प्रत्येक स्कूल में 16 पद स्वीकृत हुए हैं। वहीं जयपुर और जोधपुर के चार स्कूल्स में प्रिंसिपल के साथ ही एनटीटी टीचर्स के दो-दो पद भी स्वीकृत किए गए हैं।

यहां हुए पद स्वीकृत

भरतपुर के एसबीके राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) भरतपुर विंग दो, बीकानेर के महात्मा गांधी स्कूल सर्वोदय बस्ती, एमएम स्कूल, जयपुर के बनीपार्क स्कूल, खातीपुरा के शहीद मेजर दिग्विजय सिंह स्कूल, जोधपुर के माता का थान स्थित महात्मा गांधी स्कूल, जोधपुर के ही पुंजाला, बालसमंद, पाबुपुरा, महामंदिर स्कूल में भी पद दिए गए हैं। इसके अलावा बांसवाड़ा के फालवा, बीकानेर के जवाहर स्कूल, भट्ट्टर स्कूल, सुजानदेसर स्कूल, जोधपुर के मंडोर नंबर एक स्कूल, जयपुर के रोजड़ा, राजीव नगर भट्टा बस्ती स्कूल, जयसिंहपुरा खोर और जोधपुर के तिनवारी स्कूल में पद स्वीकृत किए गए हैं

बीकानेर के इस स्कूल का नाम बदला

बीकानेर के सूरसागर स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नाम बदलकर अब हल्दीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कर दिया गया है। दरअसल, हल्दीराम ग्रुप ने इस स्कूल में करोड़ों रुपए लगाकर क्लास रूम्स व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं।

Click to listen highlighted text!