Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन के इस स्टेशन पर ठहराव की मांग, रुकने लगे तो इन इलाकों के सैकड़ों लोगों को मिलेगा लाभ

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। जयपुर-रींगस रेलवे मार्ग स्थित चौमूं रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन ठहराव नहीं होने से यात्रियों को गाड़ी का लाभ नहीं मिल रहा है। चौमूं सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के यात्रियों को उत्तरप्रदेश के कई तीर्थ स्थलों पर पहुंचने के लिए रेलवे की ओर से जयपुर-सीकर रेल मार्ग पर संचालित सीधी ट्रेन का लाभ नहीं मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार रेल मार्ग पर प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का रोजाना संचालन हो रहा है। इसके बावजूद रेलवे के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसकी अनदेखी कर रहे हैं। ट्रेन नहीं ठहरने से लोगों में नाराजगी है। ऐसे में मजबूर होकर तीर्थ स्थान पर जाने वाले यात्रियों को रींगस या फिर जयपुर जाकर प्रयागराज ट्रेन में बैठना पड़ता है।

क्षेत्र से करते हैं सैकड़ों लोग यात्रा

विधानसभा क्षेत्र से प्रति माह सैकड़ों लोग अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा, वृंदावन, नन्दगांव, बरसाना, गोवर्धन पर्वत के दर्शन करने जाते हैं। यदि रेलवे प्रबंधन की ओर से चौमूं सामोद रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने से उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। यदि इस गाड़ी का चौमूं सामोद रेलवे स्टेशन पर ठहराव कर दिया जाए तो उन्हें लाभ मिल सकता है।

ज्ञापनों का नहीं असर

प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का चौमूं-सामोद रेलवे स्टेशन पर ठहराव किए जाने को लेकर रेल यात्री संघ एकीकृत चौमूं की ओर से तीन चार माह पहले स्टेशन का निरीक्षण करने आए एडीआरएम सहित रेलवे के अधिकारियों के अलावा रेल मंत्री, रेल मंडल प्रबंधक, सांसद , विधायक को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। इसके बावजूद स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं किया जा रहा है।

Click to listen highlighted text!