अभिनव न्यूज, नेटवर्क। जयपुर से उदयपुर के बीच दौड़ने वाली राजस्थान की तीसरी वंदेभारत ट्रेन के संचालन का इंतजार खत्म हो गया है। ये ट्रेन सोमवार से जयपुर से उदयपुर के बीच नियमित दौड़ेगी। लेकिन मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा। ट्रेन जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन व राणा प्रताप नगर, उदयपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन पांच जिलों- उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर व जयपुर को कवर करेगी। इसकी किराया सूची शुक्रवार तक जारी हो जाएगी।
अजमेर-दिल्ली कैंट व जोधपुर-साबरमती के बीच वंदे भारत पहले से ही दौड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअली करेंगे। इस दिन दोपहर एक बजे ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर 6 घंटे में जयपुर पहुंचेगी। आधा घंटा जयपुर में रुकने के बाद उदयपुर के लिए रवाना होगी। ट्रेन उदयपुर से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर 7.57 बजे राणा प्रताप नगर, 8.29 बजे मावली जंक्शन, 9.23 बजे चंदेरिया, 9.56 बजे भीलवाड़ा, 11.40 बजे अजमेर, दोपहर 12.13 बजे किशनगढ़ व दोपहर 1.50 बजें जयपुर जंक्शन पहुंचेगी।