Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बीकानेर की इन दो खिलाड़ियों का हुआ भारतीय रेलवे पावर लिफ्टिंग टीम में चयन

अभिनव न्यूज, बीकानेर उत्तराखंड राज्य पावरलिफ्टिंग संघ द्वारा काशीपुर में दिनांक 8 से 13 अगस्त 2023 को होने वाली सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीकानेर मंडल की दो खिलाड़ियों कमर्शियल क्लर्क रीमा कुमारी और वरिष्ठ तकनीशियन (यांत्रिक) रेखा आचार्य का चयन भारतीय रेलवे महिला टीम में हुआ है।

हाल ही में संपन्न हुई 13 वीं महिला अखिल भारतीय अंतर रेलवे पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में इन दोनो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता था जिसके आधार पर इनका चयन भारतीय रेलवे टीम में हुआ है। रीमा कुमारी 47 किलोग्राम वर्ग में तथा रेखा आचार्य का 69 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करेंगी।

भारतीय रेलवे की पुरुष व महिला टीम का कोचिंग कैंप वेस्टर्न रेलवे मुंबई में 17 जुलाई से 5 अगस्त तक चल रहा है इसके पश्चात टीम 6 अगस्त को मुंबई से काशीपुर के लिए रवाना होगी।  रेखा आचार्य भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं तथा इन्हें राजस्थान सरकार द्वारा महाराणा प्रताप पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

Click to listen highlighted text!