Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

21-22 अप्रैल को राजस्थान के इन जिलों में आंधी के साथ बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी 

अभिनव न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में लगातार मौसम के बदलने का सिलसिला जारी है। अब फिर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजस्थान में 21 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस सिस्टम के असर से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर में आंधी-बारिश होने की संभावना है।मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश में बारिश-आंधी की गतिविधियां जारी रहेंगी।

इससे तापमान में अगले 2 से 3 दिन तक ज्यादा बदलाव नहीं होगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ कल यानी 21 अप्रैल को प्रभावी होगा। इसका असर बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर के जिलों में देखने को मिलेगा। यहां दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। 22 को भी इसका असर रहेगा।

Click to listen highlighted text!