नई दिल्ली। Fixed Deposit (FD) को निवेश का अच्छा जरिया माना जाता है। खासकर लंबे समय के निवेश के लिए। इसमें 1 साल से 2 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें ग्राहक अपनी च्वाइस के हिसाब से बैंक में पैसा रख सकते हैं। इसमें ब्याज भी दूसरी बैंक बचत योजनाओं से अच्छा मिलता है। खासकर यह उन ग्राहकों के लिए बेहतर निवेश टूल है, जो शेयर बाजार में पैसा लगाने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं ।
FD में निवेश से पहले ग्राहक विभिन्न बैंकों के पास ब्याज दर चेक कर सकते हैं और जहां अच्छा ऑप्शन मिले वहां निवेश कर सकते हैं। 1 साल के टर्म के लिए बैंक अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।
FD पर आसानी से मिलता है लोन
FD पर लोन या ओवरड्राफ्ट (OD) लेना सबसे आसान तरीकों में से एक है क्योंकि FD की रकम का इस्तेमाल OD सुविधा की सिक्योरिटी के तौर पर होता है, जबकि निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहता है।