Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, May 3

आज रहेगी पेट्रोल-डीजल की किल्लत, रात 8 से 11 बजे तक प्रदेश के 6700 पेट्रोल पंप रहेंगे बंद

अभिनव टाइम्स | राजस्थान में अगले 8 घंटे में पेट्रोल की बड़ी किल्लत होने वाली है। अगर आपकी गाड़ी में पेट्रोल नहीं है। तो जल्द ही अपनी गाड़ी में पेट्रोल फुल करवा लीजिए। क्योंकि राजस्थान के 6700 पेट्रोल पंप आज शाम 8 से 11 बजे तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही पेट्रोल पंप संचालक आज ईंधन भी नहीं खरीदेंगे।
राजस्थान पैट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि प्रदेशभर के पेट्रोल पंप संचालक पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। जिससे राजस्थान के 17 सीमावर्ती जिलों में 200 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। जबकि 2200 पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच गए है।

Click to listen highlighted text!