अभिनव न्यूज
सीकर । सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कैश चुराने का मामला सामने आया है। चोरों ने रात को मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है l
पुलिस को दी रिपोर्ट में हीरालाल जांगिड़ ने बताया कि वार्ड नंबर 21 श्यामपुरा रोड, सीकर पर उसके छोटे भाई लिखमाराम जांगिड़ का मकान है और वह अपने परिवार के साथ उदयपुर रहता है। उसका भाई लकड़ी का व्यापारी है। सीकर में स्थित उसका यह पुश्तैनी मकान काफी समय से बंद पड़ा हुआ है जिसमें चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोर मकान के ताले तोड़कर मकान के अंदर घूसे और और 15 हजार रूपए का कैश व सोने-चांदी के कीमती आभूषण चुराकर फरार हो गए l सुबह जब लिखमाराम की बेटी सुनीता जो कि सीकर के एक निजी स्कूल में टीचर है वह अचानक से अपना मकान देखने के लिए आई तो बाहर से कमरों के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा हुआ था और मकान में चोरी हो चुकी थी जिसके बाद उसने अपने ताऊ हीरालाल को इस घटना के बारे में बताया और पुलिस सूचना दी l सुनीता पालवास रोड पर एक फ्लैट में रहती है।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआयना किया। सोने-चांदी की कीमत करीब 2 लाख बताई गई है. फिलहाल सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज क्र जाँच शुरू कर दी है. मामले की जाँच हेड कॉन्स्टेबल सुल्तानसिंह कर रहे है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।