अभिनव न्यूज
अजमेर: अजमेर के शक्तिनगर स्थित मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मकान के ताले तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी में रखी लाखों की ज्वेलरी सहित 50 हजार रुपए नगदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ब्यावर से अपने घर वापस लौटा तो सामान बिखरा हुआ मिला। मकान मालिक के द्वारा मामले की शिकायत अलवर गेट थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शक्तिनगर निवासी मनीष जैन ने बताया कि 15 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ ब्यावर गए हुए थे। बुधवार रात वापस घर लौटे तो घर के दूसरे गेट के ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाकर देखो तो सारा सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि चोरों के द्वारा अलमारी से सोने की तीन चैन, दो अंगूठी, 6 कानों के टॉप्स, चांदी के सिक्के, चांदी का पेंडल सहित अन्य ज्वेलरी और 50 हजार रुपए नगदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार मकान से 7 से 8 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने अलवर गेट थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
अलवर गेट थाना पुलिस ने पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में थाना अधिकारी श्याम सिंह चारण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिससे कि जल्द चोरो को गिरफ्तार किया जा सके
लंबे समय से चोर गिरोह सक्रिय
विगत कुछ दिनों से अजमेर शहर में चोर गिरोह सक्रिय है। रोजाना विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आ रही है। चोर वारदात को अंजाम देकर जिला पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं।