अभिनव न्यूज
अजमेर: अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में 60 साल के किसान से चोरी की वारदात सामने आई है। बदमाश के द्वारा बैंक से पैसे निकाल कर निकले बुजुर्ग किसान की जेब पर ब्लेड से कट लगाकर 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया है। पूरी घटना ई-मित्र पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। भिनाय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लक्ष्मीपुरा गांव निवासी घीसू भील(60) ने बताया की वह अपनी पत्नी के साथ नागोला गांव में बड़ौदा राजस्थान ग्रमीण बैंक में उधार चुकाने के लिए पैसे निकालने पहुचा था। बैंक से 10 हजार रुपए निकल कर बाहर निकले और 10 हजार रुपए बैंक के बाहर ई-मित्र से निकाल के अपनी जेब में रखे थे। इस दौरान ई-मित्र के पास उसकी जेब से बदमाशों के द्वारा ब्लेड से जेब को काटकर 20 हजार रुपए शातिर तरीके से निकाल कर फरार हो गए। उसे इसकी जानकारी कुछ देर बाद जेब में हाथ डालकर देखा तो जेब फटी हुई मिली थी। घटना के बाद क्षेत्र के दुकानदार मोके पर जमा हो गए और मामले की सूचना भिनाय थाना पुलिस को दी गई।
ई-मित्र पर लगे सीसीटीवी में कैद वारदात
बुजुर्ग के साथ हुई वारदात बैंक के बाहर स्थित ई-मित्र में लगे सीसीटीव में कैद हुई है। सीसीटीव में 2 संधिक्त व्यक्ति दिखाई दे रहे है। जिसमे से एक बदमाश पीड़ित की जेब पर शातिर तरीके से कट लगाकर पैसे लेकर रफूचक्कर होता दिखाई दे रहा है। भिनाय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।