Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

दो मकानों में चोरी, चोरों ने नकदी जेवरात पर साफ किया हाथ

अभिनव न्यूज, बीकानेर । बीकानेर में चोरी की घटनाएं एक बार फिर बढ़ गई है। बीकानेर शहर के अलावा गांवों में भी बड़ी संख्या में चोरों ने हाथ साफ किया है। सदर थाना क्षेत्र में जहां एक घर से सोने के जेवरात चोरी हुए हैं, वहीं छत्तरगढ़ में एक घर से हजार रुपए के साथ जेवरात चोरी हो गए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सदर थाने के चौखूंटी क्षेत्र में स्थित स्वामियों के मोहल्ले में चंद्रशेखर शर्मा के घर पर चोरी हुई है। 69 वर्षीय चंद्रशेखर ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसके घर से नौ सितम्बर को चोर जेवरात ले गए। इसमें सोने की चैन पंद्रह ग्राम की, सोने का लॉकेट पांच ग्राम, सोने की कनौती दस ग्राम, कान के झुमके चार जोड़ी करीब तीस ग्राम के, नाक की बाली चार ग्राम, अंगूठी पंद्रह ग्राम और मंगलसूत्र पांच ग्राम का चोरी हो गया। अज्ञात चोर रात में घर में घुसे। सुबह जब घर वालों को चोरी का पता चला तो सदर पुलिस को रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज संभाले जा रहे हैं।

उधर, छत्तरगढ़ में अज्ञात चोर ने घर में घुसकर 45 हजार चार सौ रुपए चोरी कर लिए। इसमें चार सौ रुपए की रेजगारी थी। जियावाली गांव में हुई इस चोरी में नगदी के अलावा सोने-चांदी के जेवर भी चोर ले गए। इसमें तीन सोने की मूर्ति, दो लॉकेट, करीब पचपन ग्राम की दो अंगुठियां, चांदी के आभूषण में दो कड़े, दो पाजेब, चांदी के सिक्के भी चोर ले गए। दोनों ही मामलों में अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

Click to listen highlighted text!