Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

तीन गांवों में चोरी: अलग-अलग घरों से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी ले गए चोर

अभिनव न्यूज

शहरी क्षेत्रों में चोरी कर लंबे हाथ मारने वाले चोर इन दिनों गांवों में सक्रिय है। पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर के तीन अलग अलग गांवों में चोरी हुई है। एक घर से जहां सोने चांदी के जेवरात और नगदी उठाकर ले गए, वहीं सोलर प्लांट और बिजली विभाग के स्टोर से कॉपर चोरी के मामले सामने आए हैं।

बज्जू में रहने वाले पाबूराम बिश्नोई ने पुलिस में एफआईआर करवाई है कि उसके घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसमें चार तोला सोने के नथली-भंवरिया चोरी हो गए। वहीं चांदी के पायल भी चोरी हुई है। इसके अलावा पांच हजार रुपए नगद रखे हुए थे, वो भी चोर ले गया। बज्जू पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।

उधर, जामसर में सुमेर सिंह नामक व्यक्ति ने एक आरोपी के खिलाफ चोरी का नामजद मामला दर्ज कराया है। सुमेर सिंह की ओर दर्ज एफआईआर में आरोप है कि सुभाष और दो अन्य लोगों ने मिलकर 6.7 क्विंटल स्क्रेप चोरी कर लिया। ये स्क्रेप काफी कीमती था और इसकी कीमत लाखों रुपए में है। यहां भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। छत्तरगढ़ में चोरों ने बिजली विभाग के स्टोर से ही चोरी कर ली। सहायक अभियंता भोजराज प्रजापत ने एफआईआर में बताया कि जीएसएस के स्टोर रूम से 16 केवीए डीपी से कॉपर चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। अब तक किसी चोरी का सुराग नहीं मिला है।

Click to listen highlighted text!