


अभिनव न्यूज, बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। इस संबंध में सुरज कॉलोनी निवासी करण सोनी ने व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि जमवाय मार्केट आरके पुरम उदासर में उसकी ज्वैलरी की दुकान है। 29 अप्रैल को तीन अज्ञात चोरों ने सोने व चांदी के जेवरात व 25 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।