अभिनव न्यूज
झुंझुनूं: झुंझुनूं जिले में इन दिनों चोर अधिक सक्रिय दिख रहे हैं। आए दिन सूने मकान को निशाना बना रहे हैं। चोर दिन में बंद मकानों की रेकी करते हैं, फिर रात को चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं। ताजा मामला झुंझुनूं के सदर थाना क्षेत्र के पातुसरी गांव का है। जहां चोरों ने बंद मकान से लाखों के जेवरात पार कर दिए।
चोरी के वक्त परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। रिश्तेदार ने फोन कर जानकारी दी तो घटना का पता चला। इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज हुआ। पातुसरी निवासी महेश कुमार पुत्र देवीदत शर्मा ने चोर के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में बताया है कि 3 फरवरी को महेश कुमार अपने बेटे के पास जैसलमेर गए थे। 20 फरवरी को उसके भाई ओमप्रकाश ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। दूसरे दिन जैसलमेर से अपने घर आया तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरों के अंदर रखे बक्से, अलमारियों व बेड का सामान बिखरा पड़ा था।
चोरों ने 2 सोने की अंगूठी, 1 सोने का मंगलसूत्र, एक कांटा, दस जोड़ी मच्छी, सात चांदी की पातड़ी, 26 चांदी के सिक्के, दो छड कड़ा जोड़ी, एक पाजेब जोड़ी, एक डिब्बा टूट-फूट चांदी से भरा हुआ, चार चांदी के गिलास, पांच बर्तन थाली कटोरी चौपड़ा, एक चांदी का नारियल सहित 1500 रुपए पार कर लिए।
पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।