Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, December 21

राजस्थान में सर्दी का सितम, चूरू में जमने लगी बर्फ; जानें अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के चूरू जिले में भी सर्दी का सितम जारी है, जिससे जन जीवन प्रभावित हो रहा है। सर्दी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रेतीले धोरों पर और वाहनों पर बर्फ की परत जमने लगी है। इसके अलावा, खेतों में भी बर्फ की चादर देखने को मिल रही है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है, फसलों को नुकसान हो रहा है।

न्यूनतम तापमान लुढ़का

चूरू जिले का तापमान अब जमाव बिंदु के निकट पहुंच चुका है। रात का न्यूनतम तापमान काफी नीचे गिर गया है, जिससे बर्फ की परतें सड़क पर और खेतों में जमने लगी हैं। ओस के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है, वाहनों की रफ्तार थम गई है। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

फसलों को नुकसान

खेतों में सरसों और अन्य फसलों की पत्तियों पर बर्फ की परत जमने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों की फसलें नष्ट हो सकती हैं, जो किसानों के लिए चिंता का कारण बन गया है। खेतों में जमे बर्फ से फसलों प्रभावित हो रही है, आगामी दिनों में फसल की गुणवत्ता पर भी असर पड़ने की संभावना है।

लोग ठंड से बचने के लिए अपने-अपने तरीके से उपाय कर रहे हैं, जैसे कि घरों में अलाव जलाना या फिर गर्म कपड़े पहनकर सर्दी से राहत पाना। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव सेंकते हुए लोग नजर आ रहे हैं, ताकि सर्दी से राहत मिल सके।

ट्रैफिक पर पड़ा असर

मनप्रीत ने बताया कि चूरू में बहुत ज्यादा कोहरा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है, स्कूल, कॉलेज जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। भयंकर सर्दी के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ गया है, जिससे सभी को परेशानी हो रही है।

अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के प्रमुख स्थानों में अगले 5-7 दिनों तक शीत लहर की स्थिति बने रहने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले छह दिनों तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। राजस्थान और पंजाब में भी दो दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा, यहां भी शीत लहर को लेकर चेतावनी दी गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शीत लहर के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में अगले छह दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शनिवार (21 दिसंबर) का दिन काफी ठंडा रहेगा।

Click to listen highlighted text!