अभिनव न्यूज, बीकानेर। विवाहिता ने पति व ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामला मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के भीमनगर का है। भीमनगर निवासी राधा देवी पत्नी राजु जाट ने अपने पति राजु व ससुर के खिलाफ यह मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया का आरोप है कि उसे पति राजु व सुसर ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे चोटें आई। आरोप है कि उसका भाई आया तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने परिवादिया की पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।