Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

लिव इन में रहने वाली महिला ने मिलाया था जहर:खाना खाने से एक की मौत, महिला से पूछताछ कर रही पुलिस

अभिनव न्यूज।
चूरू: संपत्ति हड़पने के लिए लिव इन में रहने वाली महिला ने साथ में रहने वाले व्यक्ति सहित पांच जनों को खाने में जहर दे दिया। इससे एक युवक की मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में जयपुर में भर्ती कराया गया है। मामला चूरू के सदर थाना इलाके का है।

डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि चांदरतन पत्नी मनोज कुमार बेनीवाल ने रिपोर्ट दी है कि उसका पति शादी विवाह में डीजे, घोड़ी और ऊंट किराये पर देने का काम करता है। उसने बिसाउ रोड पर एक नोहरा किराये पर ले रखा है। कुछ दिन पहले में अपने पति के नोहरे में गई थी। जहां सुमन नाम की एक महिला बिना मेरे पति की इजाजत के वहां रहने लगी थी, जो मेरे पति को बार-बार संपत्ति हड़पने की धमकी भी देती थी और कहती कि मैं तुम्हें मारकर पूरी संपत्ति हड़प लूगी। सुमन हमारे नोहरे पर एक पंडित को बार-बार बुलाया करती थी। मनोज ने बताया था कि सुमन के कहने पर उसने पंडित को काफी रुपए उधार दे रखे हैं। 10 नवंबर को भी पंडित हमारे नोहरे में आया हुआ था। सुमन और पंडित ने मेरे पति की संपत्ति हड़पने और उधार दिए रुपए वापस नहीं देने पड़े इसके लिए अपने फूफा प्रेम, काम करने वाले लड़के करण और अर्जुन के साथ मिलकर खाने में जहर मिला दिया।

घटना के दिन सुमन, प्रेम, पंडित, करण और अर्जुन ने पहले ही खाना खा लिया था, जबकि मनोज कुमार, बाबूलाल व अन्य मजदूरों को बाद में खाना खिलाया, जिसमें जहर मिला हुआ था। जिससे मनोज कुमार और बाबूलाल की तबीयत बिगड़ गई। इससे सदर थाना के गांव ढाणी मनिमजी निवासी बाबूलाल (23) की मौत हो गई, जबकि कोदेसर हाल पूनिया कॉलोनी निवासी मनोज कुमार बेनीवाल जयपुर में भर्ती है। पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर सुमन, पंडित, प्रेम, करण, अर्जुन व एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी महिला सुमन से पूछताछ कर रही है।

Click to listen highlighted text!