अभिनव न्यूज।
अजमेर: अजमेर जिले के बूबानी के रामदेव मंदिर में तीन दिन पहले हुई चोरी के मामले में ग्रामीणों ने संदिग्ध चोर को पकड़ लिया। बाद में उसे गेगल थाना पुलिस के हवाले किया। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसी आधार पर ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वुबानी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्राचीन बाबा रामदेव का मंदिर हैं। अभी 3 दिन पूर्व बाबा रामदेव मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दी। मंदिर में सीसीटीवी कमरे भी लगे हुए थे। जिसमें चोर साफ नजर आ रहा था। आखिरकार ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए चोर को पकड़ लिया। जिसका नाम हरिराम बताया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब आरोपी से पूछताछ की तो उन्होंने मंदिर में चोरी नहीं करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो दिखाई तो उसके बाद में मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने गेगल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को थाने लेकर गई। गेगल थाना प्रभारी सुनील बेड़ा ने बताया कि ग्रामीणों ने संदिग्ध मानकर एक युवक को पकड़ा और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।