Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

नहीं थम रहा जिले में बाइक चोरी का सिलसिला, चार मोटरसाईकिलें हुई पार

अभिनव न्यूज, बीकानेर। जिले में चोरों का आतंक जारी है। ये कभी किसी के मकान को को तो कभी किसी की प्रतिष्ठान को निशाना बना रहे है। इसी दुपहिया वाहन चोरों के हौसले बुलंद है, जो आये दिन वाहनों को पार करने में सफल हो रहे हैं। इन बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा है। जिससे आमजन अपने को ठगा सा महूसस करने लगे है। आज भी मोटरसाईकिल चोरी की चार घटनाएं सामने आई है। इसमें तीन शहरी क्षेत्र से और एक देशनोक क्षेत्र से हुई है।

सब्जी मंत्री, पूगल रोड निवासी परिवादी राहुल गहलोत ने मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने घर पर 29 अक्टूबर की दोपहर एक बजे मोटरसाइकिल लेकर आया था पर जब वापस दो बजे घर से बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

इसी तरह, पुरानी गिन्नाणी निवासी परिवादी मूलसिंह तंवर सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि उसकी मोटरसाइकिल 21 अक्टूबर को रविन्द्र रंगमंच के सामने से कोई अज्ञात चुरा कर ले गया। वहीं, तिलक नगर निवासी सुल्तानसिहं राजपूत जयनारायण व्यास कॉलोनी में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि तिलकनगर में गली नं.9 में 3 अक्टूबर को नाईट ड्यूटी करके दिन में सो रहा था। सुबह 11:30 बजे सो कर उठा तो बाइक घर के बाहर नहीं मिली। पड़ोसियों से पूछताछ भी की लेकिन गाड़ी कहीं नहीं मिली अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इसी तरह, नोखा रोड, गंगाशहर निवासी रामलाल सोनी ने देशनोक थाने में दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर को देशनोक स्थित मूमल बार के पास गाड़ी खड़ी करके करणी माता के दर्शन करने के लिए मंदिर में गया था। लेकिन वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

Click to listen highlighted text!