अभिनव न्यूज बीकानेर। दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में राउमावि बींझासर की छात्रा एकता बाना पुत्री शंकरलाल बाना के तैयार किए गये “धुँआरहित बहुद्देशीय चुल्हे” के मॉडल की प्रदर्शनी हुई | विद्यालय आगमन पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया | साथ अन्य बच्चों को इस चुल्हे के बारे में जानकारी दी गयी | इंस्पायर अवार्ड में पहले जिला स्तर , फिर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी होती है तथा श्रेष्ठ इनोवेटिव आईडियाज का चुनाव किया जाता है |दिल्ली में 9 से 11 अक्टूबर तक हुई इस प्रदर्शनी में देशभर से विभिन्न राज्यों से लगभग 400 से अधिक मॉडलों की प्रदर्शनी हुई जिनमें राजस्थान के कुल 37 प्रतिभागियों में बीकानेर की एकमात्र एकता का ही मॉडल था | राष्ट्रीय स्तर पर एकता का मॉडल राजस्थान के 37 मॉडलों में चौथे स्थान पर रहा | एकता से जब इस मॉडल के बारे में पूछा तो बताया कि गाँव में, परिवार में महिलाओं को जब चूल्हे पर खाना बनाते समय धुँए से जूझते हुए देखा तो विचार आया कि क्या कोई बिना धुँएं का चूल्हा नहीं हो सकता |आसपास कुछ चुल्हों और हमाम को देखा तो विचार बना कि एक ऐसा चुल्हा तैयार हो जो बहुद्देशीय हो और धुँआ रहित हो | अपना विचार जब अपने गुरुजी राजकुमार शर्मा के साथ साझा किया तो उन्होने पूरा सहयोग और मार्गदर्शन कर जैसा एकता ने बताया वैसा मॉडल तैयार करवाया | यह एक धुँआ रहित बहुद्देशीय चुल्हा है जिसमें न्यूनतम इंधन में एक साथ कई उपयोग हो सकते हैं जैसे रोटी , बाटी, तंदूर रोटी के साथ चाय पानी गर्म करने कि एसेसरी भी मोजूद है | इसके राख की भी खुलने योग्य ट्रे है जिसे आसानी से खोलकर राख को अलग किया जा सकता है | इसमें धुँआ निकासी की व्यवस्था इस तरह से की गयी है कि मोटा धुँआ अंदर ही स्टोर होता है जिससे प्रिंटर की स्याही का कार्बन या काजल आदि में उपयोग हो सकता है । स्वागत समारोह में प्रधानाचार्य हेतदास स्वामी, छैलू दान चारण, कल्पना, राजकुमार शर्मा, रामप्रताप स्वामी, अंतिम कुमार, जगनाराम, बनवारी लाल, चंद्रप्रकाश दर्जी,मांगीलाल मीणा, रमीला,प्रदीप कुमार और माला राम आदि उपस्थित रहे |