Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

तूफान ने ली महिला की जान: पेड़ महिला के सिर पर जा गिरा…..

अभिनव टाइम्स | बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार देर रात आए तूफान में घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। ठुकरियासर गांव में तूफान के दौरान नीम का पेड़ महिला के सिर पर आ गिरा था। गंभीर चोट के कारण दो दिन जीवन से संघर्ष किया लेकिन अब उसकी मौत हो गई।

42 वर्ष की रामीदेवी पत्नी मुन्नीराम शर्मा अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान तेज तूफान आया और एक नीम का पेड़ उसके सिर पर आ गिरा। आसपास के लोग तुरंत उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सामान्य इलाज के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। दरअसल, उसके सिर में गंभीर चोट थी, जिसका तुरंत ऑपरेशन होना था। ऐसे में रामीदेवी को जयपुर के लिए रैफर किया गया। जबकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके सिर के साथ गर्दन पर चोट आई थी, जिससे गर्दन की हड्‌डी टूट गई।

तूफान के निशान दो दिन बाद भी

ठुकरियासर गांव में तोलाराम पुत्र जयनारायण नाई का मकान गिर गया। तोलाराम के सामने अब रात गुजारने की समस्या बनी हुई है। जैसे-तैसे उसने अपने घर के आसपास ही रहने का स्थान तैयार किया है। इसी गांव के रामलाल पुत्र कुभांराम नाई, अन्नाराम पुत्र सुरजाराम जाट, मुन्नीराम पुत्र सुरजाराम शर्मा, हेतराम पुत्र टिकूराम सारण, परमेश्वर पुत्र मोहननाथ सिद्ध, जेठाराम पुत्र हुकमाराम पूनियां, गंगाराम पुत्र पदमाराम मेघवाल के खेत में बने छपरे भी उड़ गए। हल्का पटवारी सुशील कुमार ने किसानों को हुए नुकसान की रिपोर्ट बना कर प्रशासन को सौंपी है। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन में इन्हें सहायता दी जा सकें। लिखमीसर उत्तरादा में भी किसान तोलाराम भुंवाल के खेत में आकाशीय बिजली मकान तोड़कर घुसी व ट्यूबवेल का सारा सामान नष्ट कर दिया।

Click to listen highlighted text!