Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

महिला को दवा के बहाने बेहोश कर साधु ने किया रेप, फिर उल्टा पीड़िता पर ही कराया केस

अभिनव न्यूज।
जालोर: राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के करड़ा थाने में एक महिला ने साधु सुरजनदास के खिलाफ दुष्कर्म के संगीन आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है. साधु ने भी सांचौर थाने में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साढ़े पांच लाख रुपये वसूलने और पांच लाख रुपये डिमांड करने का मामला दर्ज करवाया है. अब करड़ा और सांचौर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है

करडा पुलिस के मुताबिक एक महिला ने करड़ा थाने में रिपोर्ट देकर साधु सुरजनदास के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि एक माह पहले साधु उसके घर पर आया था. इस दौरान मेरे पति नशा छोड़ने के लिए जोधपुर गए हुए थे. महिला के सिर में दर्द होने पर साधु ने कुछ जड़ी बूटियां और पाउडर खिलाया तो वो बेहोश गई. ऐसे में फिर साधु ने उसके साथ दुष्कर्म कर आपत्तिजनक हालात में फोटो और वीडियो बनाए और बाद में होश आने पर पिस्टल दिखाकर धमकाया

उसके बाद कई बार वीडियो चैट पर भी इस घटना को लेकर किसी को नहीं बोलने को लेकर धमकाया जा रहा है. लिहाजा महिला ने अपने काका के साथ पुलिस थाने में आकर मामला दर्ज करवाया है. इस बारे में थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर धारा 376एक, 450 और आईटी एक्ट 67 में दर्जकर धारा 161 में महिला के बयान दर्ज किए है. मेडिकल जांच करवाकर मौका मुआयना किया जाएगा और मामले में शीघ्र ही 164 के बयान करवाकर आगे कार्रवाई की जाएगी

वीडियो की धमकी देकर वसूले लाखों
सांचोर पुलिस थाने में भी कुछ दिनों पूर्व पूर गांव में साधु सुरजनदास ने उसके साथ मारपीट करने का मामला सांचौर थाने में दर्ज करवाया है. साधु सुरजनदास मूल हरियाणा का बताया जा रहा है. सांचौर पुलिस के अनुसार साधु सुरजनदास ने रिपोर्ट देकर बताया कि एक महिला और उसके साथी मानाराम ने उसे वीडियो कॉल किया और उसके बाद में वीडियो कॉल को एडिट कर अश्लील बना दिया. जिसे वायरल करने की धमकी देकर उससे साढ़े पांच लाख रुपए वसूल लिए

पुलिस कर रही मामले की गहनता से जांच
अब साधु से पांच लाख रुपये की डिमांड और की जा रही है. कुछ महीनों पहले वीडियो कॉल पर बात हुई थी और उसको रिकॉर्ड करके वायरल करने की धमकी देकर एक बार तो पैसे ले लिए है, लेकिन दूसरी बार पैसे नहीं देने पर दोनों ने वीडियो में महिला के चेहरे को छुपाकर वीडियो वायरल कर दिया. साधु ने एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब दोनों ही मामले में करडा पुलिस और सांचोर पुलिस बड़ी गहनता से जांच कर रही है

Click to listen highlighted text!