Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

स्टैंडर्ड सोने की कीमत घटकर पहुंची इतनी, 650 रुपए सस्ती हुई चांदी, घरेलू बाजार में लौटी रौनक

बीकानेर। राजस्थान में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट हुई है। जिसके बाद चांदी प्रति किलो 650 रुपए तक सस्ती हो गई है। वहीं स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 200 घट गई है। जिसके बाद घरेलू बाजार में एक बार फिर ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है।

सर्राफा व्यापारी मुकेश मित्तल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुए बदलाव की वजह से सोने और चांदी की कीमत में कमी आई है। लेकिन यह कमी ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं रहेगी। ऐसे में जो लोग सोने और चांदी में निवेश करना चाहते हैं। यह वक्त उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। मित्तल ने बताया कि घरेलू बाजार में डिमांड बढ़ने के साथ ही सोने और चांदी की कीमत में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार स्थिर होने के बाद सोने चांदी की कीमत में बंपर इजाफा हो सकता है।
सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 52 हजार 100 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 49 हजार 900 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 41 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 33 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 61 हजार 650 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करें। सबसे अच्छा है कि हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।

Click to listen highlighted text!