अभिनव न्यूज
बीकानेर। बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल पीबीएम जिसमें जनाना अस्पताल के वार्डों की दुर्गति किसी से छुपी नहीं है। नाक-मुंह ढककर भी बड़ी मुश्किल से इन वार्डों से गुजरना पड़ता था। इस पीड़ा को द मदर केयर्स ट्रस्ट ने महसूस किया और बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के ध्येय वाक्य ‘समाज को वापस लौटाएं’ (पै बैक टू सोसायटी) के आदर्श को कार्यरूप देते हुए पीबीएम के आई वार्ड, आर वार्ड, के वार्ड, पी वार्ड की बुनियादी सुविधाओं में सुधार कर अस्पताल प्रशासन को जन उपयोग समर्पित करने के बाद अब क्यू वार्ड की बुनियादी सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ रंग-रोगन और नवीनीकरण कार्य भी करवाया गया है जिससे वार्ड और वार्ड की गैलरी में से निकलते हुए यूं लगता ही नहीं है कि ये हम पीबीएम अस्पताल में है, ऐसा लगता है किसी प्राइवेट अस्पताल में आ चुके हैं।
नवीनीकरण के साथ ही गंदगी और कबाड़ से भरी पड़ी अनुपयोगी जगह को नये सिरे से तैयार करवाया जाकर सरकारी अस्पतालों में नयी विचारधारा के तहत प्रतीक्षालय के रूप में विकसित किया गया है जिससे महिला रोगियों के परिजनो के बैठने की व्यवस्था के साथ- साथ बैठकर खाना खाने और वहीं पर ही पानी पीने और बर्तन धोने की भी अलग से व्यवस्था की गई है।
साफ एवं नवीनता लिये क्यू वार्ड को अब पीबीएम प्रशासन को जन उपयोग के लिए सुपुर्द हेतु दिनांक 17 जून वार शनिवार को सुबह 9 बजे आचार्य महाप्रज्ञ सभागार (प्रथम मंजिल) तुलसी रीजनल कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र पीबीएम अस्पताल में एक सदागीपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
द मदर केयर्स ट्रस्ट के सचिव पन्नालाल मेघवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला एवं विशिष्ठ अतिथि ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, महानिरीक्षक बीकानेर ओम प्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गुंजन सोनी करेगें। डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन (अम्बेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने बताया कि द मदर केयर्स ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल के आई, आर, पी वार्ड एवं के वार्ड की बुनियादी सुविधाओं की नवीनीकरण और सौन्दर्यकरण का कार्य करवाकर अस्पताल प्रशासन को पूर्व में सौंपा जा चुका है।
साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में आने वालों से आग्रह भी किया कि पीबीएम अस्पताल हमारा अपना अस्पताल है अतः इसको साफ रखने में सब सहयोग करें। कचरे को कचरा पात्र में ही डालें। उन्होंने बताया कि कमल गोयल को अस्पताल में किये जाने वाले कार्य का ट्रस्ट प्रतिनिधि बनाया गया है।