


अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया। हादसे में युवक के हाथ की उंगलियां झुलस गईं। घायल युवक की पहचान इमरान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोबाइल फटते ही गर्म गैस व आग के कारण इमरान के हाथ की उंगलियां झुलस गईं। परिजनों ने तुरंत उसे बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।