अभिनव न्यूज, चूरू । चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर गई एक विवाहिता से छेड़खानी व मारपीट करने का मामला सामने आया है. विवाद मैदान से बाहर जाने को लेकर हुआ। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है।
महिला थानाधिकारी इंद्रलाल महर्षि ने बताया कि 40 वर्षीय विवाहिता ने तहरीर दी है कि वह 15 जून की सुबह अपनी बेटी को लेकर खेत गई थी। परिवार के अन्य लोग हमारे खेत में आए। उसके हाथ में लकड़ी और रस्सी आदि थी। उक्त लोग हमारे खेत के बीच से रास्ता निकालने लगे।
जब हम दोनों ने उसे मना किया तो वह मुझे और मेरी बेटी को गाली देने लगा। जेठ ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे जमीन पर पटक दिया। उन्होंने मेरा अपमान करने के इरादे से मेरी चुंडी उतार कर फेंक दी।
जीजा ने मुझे भी पीटा। मेरे देवर के बेटे ने मेरी बेटी को फेंक दिया और उसके बालों से खींच लिया। शोर मचाने पर पड़ोसी ने आकर ललकारा तो वे खेत से भाग गए। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल भागीरथ सिंह कर रहे हैं।