अभिनव न्यूज
बीकानेर। बीकानेर पुलिस अब तक हथियार रखने वालों को गिरफ्तार कर रही थी लेकिन अब उनको दबोचना शुरू कर दिया है, जो हथियार सप्लाई कर रहे हैं। पिछले दिनों जिन चार युवकों को पिस्टल, मैगजीन और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था, अब उन्हें हथियार सप्लाई करने वाले को पकड़ लिया है। चूरू में रहने वाले बृजमोहन सिंह शेखावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पिछले दिनों गिरफ्तार गजेंद्र सिंह उर्फ कोजू सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रामदेव, भंवर सिंह उर्फ सिकू और तिलोकचंद उर्फ पिंटू के पास से जो हथियार मिले थे, वो बृजमोहन सिंह शेखावत को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि बृजमोहन सिंह चूरू का रहने वाला है और इन लोगों को पिस्टल, मैगजीन व कारतूस सप्लाई करता है। पिछले दिनों इन चारों से पुलिस ने दो देशी पिस्टल (माउजर), दो अतिरिक्त मैग्जीन और पचास जिंदा कारतूस बरामद किए थे। इन चारों से पूछताछ में ही बृजमोहन का नाम सामने आया। अब उसे गिरफ्तार करके पांचों को आमने-सामने बिठाकर पुलिस पूछताछ कर सकती है। ये पता लगाया जाएगा कि इस नेटवर्क के पीछे किसका हाथ है। बीकानेर में हथियार बृजमोहन ही दे रहा है या इसके अलावा भी कई सप्लायर हो गए हैं।