Naseeruddin Shah on The Kashmir Files: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी मामले में नसीरुद्दीन शाह ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार कश्मीरी हिंदुओं की सुरक्षा और पुनर्वास के बजाय इस फिल्म को प्रमोट कर रही है
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ( vivek agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार की कहानी को दिखाया गया. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) और दर्शन कुमार (Darshan Kumar) अहम किरदार में नजर आए. हाल ही में एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने द कश्मीर फाइल्स पर कटाक्ष करते हुए इसकी कहानी को झूठा बताया.
नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक टीवी चैनल पर डिबेट में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना की. उन्होंने फिल्म में कश्मीरी पंडितों द्वारा झेले गए दुख-दर्द को फिक्शनल वर्जन बताया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कश्मीरी हिंदुओ की सुरक्षा और पुनर्वास को सुनिश्ति करने के बजाय इसे बढ़ावा दे रही है.
विवेक अग्निहोत्री ने नसीरुद्दीन शाह की इस बात पर सहमति जताते हुए लिखा- ‘अपने ही देश में कश्मीरी हिंदू नरसंहार के बारे में बात करने के लिए आपको वास्तव में गाली दी जाती है और दंडित किया जाता है.’
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ छोटे बजट में बनाई गई. फिल्म ने करीब 246 करोड़ की कमाई की. इस देशभर के 630 से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाया गया. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मांडलेकर, पुनीत इस्सर, प्रकाश बेलावड़ी, अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म को जी स्टूडियोज, तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने मिलकर प्रोड्यूस किया.
‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ की भी घोषणा की. उन्होंने लिखा- “मैं #TheKashmirFiles के लिए सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं. हमने पिछले 4 सालों में पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ इसे बनाया. हो सकता है कि मैंने आपके TL को स्पैम कर दिया हो, लेकिन लोगों को कश्मीरी हिंदुओं के साथ किए गए नरसंहार और अन्याय के बारे में जागरूक करना जरूरी है. मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय आ गया है.