Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

सरकार जनता को बांटेगी मोबाइल, मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात…

अभिनव न्यूज। भरतपुर में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार एक तरह के मोबाइल दे सकती है पर बाजार में कई प्रकार के मोबाइल हैं इसलिए हम लोगों को विकल्प देंगे कि आप जाओ अपनी पसंद का फोन लो, एक निर्धारित राशि सरकार देगी।

आगे उन्होंने युवाओं से कहा कि जो दिल पे पत्थर रखकर राजनीति कर लेगा वह कामयाब होगा और आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि पार्टी को केवल जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट देनी चाहिए और टिकटों का फैसला भी चुनाव से दो महीने पहले कर लेना चाहिए।

गहलोत जयपुर में गुरुवार को राजस्थान युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करते हुए कहा, ”एक बात दिमाग में रखो अगर आगे बढ़ना है तो… जिंदगी में एक बार फैसला हो जाए पार्टी का, आलाकमान का तो दुख तो होता है कि मुझे टिकट नहीं मिला या मेरी इच्छा पूरी नहीं हुई, (लेकिन) उस वक्त अगर दिल पे पत्थर रखकर राजनीति हो… दिल मतलब हार्ट… कितना कोमल होता है उस पर पत्थर रखो… तो जो दिल पर पत्थर रखने की राजनीति कर लेगा वह कामयाब होगा।”

Click to listen highlighted text!