Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

हर 1 किमी पर जुआरिओ का जमावड़ा:पुलिस ने दिखाई सख्ती, 1 ही दिन में 17 जगह मिले 70 से ज्यादा जुआरी

अभिनव न्यूज
जोधपुर।
कुछ मजदूरी करने वाले, कुछ ऑटो चलाने वाले और कुछ छोटा-मोटा रेडी लगाकर व्यापार करने वाले। इन सभी को जुआरियो ने रोज की ऐसी लत लगाई कि यह रोज की कमाई तक हार जाते हैं। जोधपुर शहर में हर आधा और 1 किमी की दूरी पर जुआरियों के अड्डे मिल जाएंगे।

पुलिस ने भी जब कुछ ऐसा ही सर्च ऑपरेशन चलाया तो एक ही दिन में 17 जगह पर जुआ खेलते 70 से ज्यादा लोग मिले। लेकिन कानून ही ऐसा है कि इन जुआरियों को जमानत मिल जाती है और फिर से उसी काम में लग जाते हैं।

एक नजर में वो अड्डे जुए और गुब्बे चलते मिले

– उदय मंदिर थाना क्षेत्र में स्टेडियम शॉपिंग कंपलेक्स और बंबा तिराहा।

– महामंदिर थाना क्षेत्र में भदवासिया मंडी के पास और रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक।

– सदर बाजार थाना क्षेत्र में राजदादीसा अस्पताल के पास, बंबा मोहल्ला में पान वाली गली और मेडती सिलावटो के बास में।

– सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में घंटाघर सब्जी मंडी।

– नागोरी गेट थाना क्षेत्र में कागा रोड भील बस्ती और कागा पुलिस चौकी के सामने।

– बासनी थाना क्षेत्र में सांगरिया।

– शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में खेमे का कुआं।

– भगत की कोठी थाना क्षेत्र में पीली टंकी के पास।

– प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में शमशान रोड और प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास।

– चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में मारवाड़ अपार्टमेंट के नजदीक।

– देव नगर थाना क्षेत्र में पहला पुलिया चौराहे के पास।

सड़क के पास ही जमता है मजमा

जुआरियों के यह अड्डे किसी निजी स्थान पर नहीं बल्कि सार्वजनिक स्थान पर ही लगते है। सड़क किनारे ही मजमा लगता है लेकिन पुलिस भी विशेष अभियान में ही कार्यवाही करती है। सुबह से शाम तक हजारों रुपए का दाव लगाया जाता है।

Click to listen highlighted text!