अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के प्राचीन मंदिरों में अपना वैभवशाली इतिहास लिए रामेश्वर नाथ मंदिर (महानंद तलाई) परिसर में स्थित “हनुमान लला” के मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पिछले तीन माह से निरंतर चल रहा है जिसमे मंदिर प्रागण में बंगली निर्माण के साथ फर्श पर संगमरमर व ग्रेनाइट का कार्य तथा रंग रोगन व बिजली का कार्य किया गया है।
मंदिर के पुजारी श्री सुरेन्द्र शर्मा ने बताया की “हनुमान लला” के गर्भ गृह में प्राचीन सुनहरी कलम का कार्य चित्रकार श्री राम कुमार भादानी द्वारा पिछले एक माह से किया जा रहा है सुनहरी कलम से धार्मिक व संस्कृति के साथ पौराणिक सभ्यता को साकार कर नया स्वरूप दिया गया है। जिसको आज अंतिम रूप दिया जा रहा है।जिसकी सराहना आम दर्शनार्थी कर रहे है। भादाणी अब तक 2 दर्जन से अधिक हिन्दू जैन मंदिरो मे औऱ प्राचीन हवेलियों मे सुनहरी कलम से नक्काशी का कर चुके है।
मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य रामेश्वर नाथ मित्र मण्डल व जन सहयोग द्वारा किया गया है मंडली के सदस्यो ने बताया के श्रावण माह की शुक्ल पक्ष तृतीया (19 अगस्त 2023) को कर्मकांड भास्कर पंडित श्री नथमल जी पुरोहित के सानिध्य में “हनुमान लला” का षोडशोपचार पूजन,विशेष श्रृंगार,सुंदरकाण्ड पाठ के साथ महाआरती का आयोजन रखा गया है अतः सभी राम भक्त इस आयोजन में शामिल होकर अपने जीवन को राम मय बनावे।