Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

टीचर की पिटाई से स्टूडेंट के कंधे का मांस फटा:परिजनों के उलाहना देने पर धमकाया, रेड मार्क लगाकर टीसी काटने की धमकी

अभिनव टाइम्स । चूरू. जिले की तारानगर तहसील की एक निजी स्कूल में टीचर की पिटाई से 5वीं कक्षा के बच्चे के कंधे का मांस फट गया। परिजन जब संस्था प्रधान को उलाहना देने गए तो धमकाने लगा और कहा कि आगे कोई कार्रवाई की तो तेरे बच्चे की टीसी काटकर उसमें रेड मार्क लगाकर जिंदगी खराब कर दूंगा। पीड़ित थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इस पर कोर्ट में परिवाद दिया है।

तारानगर निवासी विमल कुमार सैनी ने कोर्ट में दिये गए परिवाद में बताया कि उसका 11 वर्षीय बेटा निजी इंगलिश मीडियम स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ता है। 29 अगस्त को स्कूल की छुट्टी होने पर लेने गया तो बेटा रोते हुए बाहर आया। पूछने पर उसने डरते कुछ नहीं बताया। स्कूल के अन्य बच्चों ने बताया कि आज उसके बेटे रोहित की टीचर ने पिटाई की है। जिस पर विमल कुमार ने बच्चे से पिटाई का कारण पूछा तो उसने बताया कि होमवर्क की बात को लेकर टीचर कन्हैयालाल ने हाथ मरोड़कर मुक्कों से मारपीट की। वहीं, बच्चे को स्कूल के एक खाली कमरे में 2 घंटे तक बंद कर रखा।

विमल कुमार ने बताया कि बच्चे के हाथ में ज्यादा दर्द होने पर उसे चूरू के एक निजी अस्पताल में हड्डी के डॉक्टर को चैक करवाया। जहां एक्स-रे करने पर पता चला कि बच्चे के कंधे का मांस फट गया है, जिससे उसके हाथ में दर्द हो रहा है। इसके बाद 30 अगस्त को तारानगर के सरकारी अस्पताल में जांच करवाने पर भी सामने आया कि कंधे का मांस फट गया है। जब इस बात का उलाहना देने पीड़ित के पिता निजी स्कूल गए और संस्था प्रधान राजेन्द्र गोदारा और टीचर कन्हैयालाल से मारपीट करने का कारण पूछा तो दोनों आग बबूला हो गए। पीड़ित को धमकाने लगे और कहा कि आगे कोई कार्रवाई करेगा तो तेरे बच्चे की टीसी काटकर उसमें रेड मार्क लगाकर जिंदगी खराब कर दूंगा। कोर्ट में दिए परिवाद में पीड़ित ने बताया कि घटना को लेकर तारानगर थाने भी गए, लेकिन वहां उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। तब उसने कोर्ट में जाकर कार्रवाई की है।

तारानगर थानाधिकारी गोविंदराम विश्नोई ने बताया की अभी तक हमारे पास इस तरह का कोई मामला नहीं आया है। मामला आने पर जांच करवा कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Click to listen highlighted text!