अभिनव न्यूज
बीकानेर। शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाएं की ओर से आयोजित कराई गई पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम एक जून को शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला जारी करेंगे। परिणाम आईटी सेवा केन्द्र में दोपहर डेढ़ बजे जारी किया जाएगा।
अप्रेल माह में आयोजित इस परीक्षा में प्रदेश के 14 लाख 60 हजार 130 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परिणाम जारी करने के लिए गत सप्ताह शिक्षा निदेशक के पास फाइल भेजी गई थी, लेकिन सोमवार को शिक्षा निदेशक के एपीओ होने के कारण स्वीकृति नहीं मिली। बाद में शिक्षा मंत्री कल्ला से समय लेकर परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि घोषित की गई है।